जानिए, कितने चरण में होंगे पंचायत चुनाव
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। अब मंडलवार समीक्षा भी होने लगी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आगरा, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूटधाम, मेरठ, मुरादाबाद मंडलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए कमिश्नर और मंडलायुक्त , जिलाधिकारी से जानकारी ली। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार एक चरण में ही चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतपत्र तो अलग-अलग होंगे, लेकिन इन्हें एक ही मतपेटिकाओं में डाला जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समय रहते मतदानकर्मियों की संख्या बढ़ाकर अपनी पूरी तैयारी कर लिए जाने के निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अति और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी रही।
कोई टिप्पणी नहीं