प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख को सौंपा पहला स्वदेशी 'अर्जुन' टैंक
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को पहला स्वदेशी टैंक अर्जुन सौंपा. चेन्नई में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सेना को ये टैंक सौंपा, जो थलसेना का मैन बैटल टैंक बनने जा रहा है. डीआरडीओ की चेन्नई स्थित लैंब ने ही 'अर्जुन एमबीटी' को तैयार किया है ऑल चेन्नई के करीब अवाडी प्लांट में इनका प्रोडेक्शन किया जाएगा. पहली खेप में भारतीय सेना को 118 अर्जुन एमबीटी-मार्क1ए मिलने जा रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद थलसेना को अपना पहला स्वदेशी टैंक, अर्जुन एमबीटी-मार्क 1ए (एल्फा) मिल गया है.थलसेना ने अर्जुन एमबीटी का अपने जंगी बेड़े में शामिल होने का स्वागत किया है. दरअसल, पिछले 15 साल से डीआरडीओ इस टैंक पर काम कर रहा था. डीआरडीओ की चेन्नई स्थित, कॉम्बेट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट (एवीआरडीई) लैब ने अर्जुन को तैयार किया है. अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड यानि ओएफबी की चेन्नई के करीब अवाडी स्थीत हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री इनका बल्क-प्रोडेक्शन यानी निर्माण करेगी. 118 टैंकों का कुल सौदा करीब साढ़े आठ हजार करोड़ में किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं