हाईवे पर मिट्टी उड़ा रहे डंपर चालक
आसपास के ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल
सुलतानपुर। लोलेपुर ,हुसैनगंज पकड़ीपुर समेत कई गांव में धूल का गुबार उड़ रहा है ।हाईवे पर मिट्टी ढो रहे डंपर चालकों को किसी का भय नहीं है।डंपर पर मिट्टी लादकर वह हाईवे पर कई टन मिट्टी की धूल उड़ा रहे हैं।इससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।कई बार तो आंख में मिट्टी जाने से दुर्घटना होते होते रहती है। वही हाईवे के बगल बस से कस्बे वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।आसपास के दुकानदारों का कहना है कि मिट्टी और धूल के कारण उनकी दुकानदारी भी कम हो गई है।कुर्सी पर ग्राहक बैठने को तैयार नहीं होते हैं । यह सिलसिला महीनों से चल रहा है ।शिकायत कई बार हुई लेकिन स्थानीय थाने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती ।क्योंकि थाने की कृपा ऐसे लोडेड वाहनों पर बनी रहती है।लोडेड मिट्टी के वाहन। पर पानी नही डाला जाता, जिसे इस मौसम में धूल उड़ना स्वाभवविक है।बताते चले कि इसके पूर्व अवैध रूप से मिट्टी का खदान करके सिक्स लेन में मिट्टी डालने की शिकायत हो चुकी है ।लेकिन हर बार की तरह खनन माफिया भारी पड़े ।वीडियो में दिख रहे दृश्य से समझा जा सकता है कि आमजन को किस मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।लेकिन अधिकारी हैं कि कान में तेल और नजरों पर भ्रष्टाचार का चश्मा चढ़ाए हुए हैं।आखिर आम आदमी जाए तो कहाँ जाए।
कोई टिप्पणी नहीं