ब्रेकिंग न्यूज

छात्र/छात्राओं द्वारा कैरियर से सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर दिया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में,मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशासन की पाठशाला थीम कार्यक्रम का आयोजन जिला विकास अधिकारी, डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पन्ना लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आशोक कुमार,  महाविद्यालय, के प्राचार्य, डा0 एम0 पी0 सिंह, सब इस्पेक्टर चित्रा सिंह, के द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा कैरियर से सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर दिया गया। छात्रा श्रेया सिंह द्वारा प्रश्न किया गया कि किसी भी प्रशासनिक सेवा में साक्षात्कार लिया जाता है, तो भेद भाव की स्थिति बनी रहती है क्यों? जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा उत्तर दिया गया कि साक्षात्कार के द्वारा भौतिक अभिव्यक्ति को समझा जाता है प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं किया जाता है। खुशी सिंह छात्रा द्वारा मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण अभियान ग्राम स्तर तक कैसे पहुचांया जाय? जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम एवं ग्रामांे में गोष्ठी चैपाल एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी द्वारा छात्रा/छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में बताया गया कि मंडल स्तर पर मंडलायुक्तों द्वारा निशुल्कः केरियर से सम्बधिंत कोंचिग सेंटर खोले जायेगें। उक्त कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रभात कुमार श्रीवास्तव द्वारा एवं समापन जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता डा0 नीतू सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता, महिला कल्याण अधिकारी, रेखा गुप्ता, महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं