ब्रेकिंग न्यूज

प्रभारी मंत्री ने वीर अब्दुल हमीद अस्पताल का किया लोकार्पण


सुलतानपुर।प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री  जय प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में संचालित वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय का लोकार्पण किया । प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय का संचालन रोटरी क्लब ट्रान्सगोमती  द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय में कम शुल्क में जनपद वासियों का इलाज होता है। इसके खुलने से अब जनपद वासियों को सस्ता एवं सुगम इलाज मिल सकेगा। मंत्री ने जनपद वासियों को आश्वस्त किया है कि आवश्यकतानुरूप इस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ायी जायेंगीं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल द्वारा वीर अब्दुल हमीद अस्पताल की उपलब्धियाँ गिनाई गयी। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका श्यामेन्द्र मोहन, सम्मानित सभासद आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं