ब्रेकिंग न्यूज

घरवाली ने की बाहरवाली की हत्या


मध्यप्रदेश कटनीपति के साथ अवैध संबंधों के शक में घरवाली ने बाहरवाली की हत्या कर दी। पत्नी ने झगड़े बाद पति की प्रेमिका के सिर पर कुल्हाड़ी मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाई की मदद ली। भाई-बहन ने मिलकर शव को नाले में दफना दिया।पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के ढीमरखेड़ा थाने की सिलौड़ी चौकी क्षेत्र का है। पूछताछ में महिला ने वारदात कबूल कर ली।कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कुंडम थाना क्षेत्र में सिमरिया गांव निवासी रुक्मिणी पति नरेश बर्मन (25) 11 मई 2020 से घर से लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजन ने कुंडम थाने में दर्ज कराई। महिला गांव के ही पूरनसिंह (35) से प्रेम करती थी। दोनों जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में रहते थे। पूरनसिंह भी शादीशुदा है और वो महिला भी शादीशुदा थी। पूरन अपने गांव में पत्नी के यहां कभी-कभी आना-जाना करता था। दोनों के अवैध संबंधों की खबर पूरनसिंह की पत्नी सम्मोबाई को लग गई थी। सम्मोबाई ने बताया कि एक दिन उसे जंगल में रुक्मिणी मिल गई। पति के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में सम्मोबाई ने कुल्हाड़ी से रुक्मिणी के सिर पर मारा। लहूलुहान रुक्मिणी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी ने इसकी जानकारी अपने भाई शिवकुमार को दी। इसके बाद दोनों ने शव को हल्का जंगल बंजारी माता नाले में गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। 3 फरवरी को अज्ञात लाश मिली।

कोई टिप्पणी नहीं