दुकानदार ने माँगते ही दिया था अल्प्राजोलाम का पत्ता, ग्राहक बनकर गईं ड्रग इंस्पेक्टर ने देखी अनियमितता
रिपोर्ट:-योगेश यादव
सुलतानपुर।दो दिन पूर्व कुड़वार में बेहोश हुई दो लड़कियों के पास से जब नशीली दवा मिली तो जिला प्रशासन एक्शन के मूड में आ गया है। बीती रात कुड़वार और इस्लामगंज बाजार में ड्रग ईस्पेक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में छापा मारा है। ड्रग इंस्पेक्टर ने अवैध रूप से बिक रही दवाओं का सैंपल रजिस्टर में अंकित किया है।इसी क्रम में आज ईस्पेक्टर अनीता कुरील की अगुवाई में जनपद की पुलिस टीम ने छापेमारी की है ।हालांकि आज के दुकानदार रातों रात एलर्ट की मुद्रा में रहे जिस कारण कुछ मिला नही।बताते चलें कि प्रतिबंधित होने के बावजूद भी गलत तरीके से दर्जनों दुकानों पर नशे की टैबलेट बिक रही है ।सस्ती होने के वजह से नशेड़ीयों को यह दवा पांच ,दस ,पंद्रह ,बीस में उपलब्ध हो जा रही है।नशेबाजों के लिए यह काफी सस्ता नशा है ।बताते चलें कि एलप्रोक्स, एटीवान , अल्प्राजोलाम समेत कई दवाएं बेरोकटोक बगैर पर्चे के लोगों को दी जा रही हैं।जिसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो चला है ।पता तो यहां भी चला है कि शराब में अधिक नशा करने के लिए ऐसी टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
इस्लामगंज कुड़वार और शहर में चेक किये गए मेडिकल स्टोर,एक पर लगा ताला
सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला की मानिटरिंग में चल रहे अभियान का असर दिखने लगा है। इस्लामगंज, कुड़वार और सिटी में मेडिकल स्टोर चेक हुए।सूत्र बताते हैं कि बगैर पर्चे के कई मेंडिकल स्टोर दवा बेचते मिले। यहां रॉयल मेडिकल स्टोर और खान मेडिकल स्टोर पर जांच हुई लेकिन कुछ मामले हजम होने की उड़ी उड़ी खबर है। ।यह कार्रवाई बीती रात हुई है।ड्रग इंस्पेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में एक मेडिकल स्टोर को दोषी करार दिया है।पता चला है कि जांच में तीसरे मेडिकल स्टोर संचालक को भी पाक साफ निकालने की गुप् चुप तैयारी है।
कोई टिप्पणी नहीं