ब्रेकिंग न्यूज

स्मृति ईरानी ने आवास के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई

 


केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को गौरीगंज उपनिबंधक कार्यालय पहुंचकर अपने आवास के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री  के बाद स्मृति ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता ने उनसे अमेठी में आवास बनाने का आश्वासन मांगा था, जिसे मैंने पूरा किया।स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी उनके लिए घर की तरह है। अमेठी से चुनाव लड़ने के बाद  यह मेरे  लिए संघर्ष द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान का प्रतीक रहा है।स्मृति ईरानी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अमेठी में कराए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई।उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के जिले में तमाम कार्य किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज ,सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय के साथ ही अमेठी ओवरब्रिज व रेलवे के तमाम कार्य यहां हो रहे हैं।सांसद स्मृति ईरानी ने सराय भाग मानी निवासी फूलमती से 7000 प्रति हेक्टेयर के सर्किल रेट से 12 लाख 11 हजार  में 11 बिस्वा जमीन खरीदी है। आबादी आदि के चलती 50 प्रतिशत का अधिक रेट लगा है। स्टांप शुल्क के रूप में 50800 रुपए अदा किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं