ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना योद्धाओं को कोविड वैक्सीन की डोज़


सुलतानपुर। जनपद पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत जिला अस्पताल में हुआ । कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने  पहल करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर पहला टीका लगवाया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, मै स्वयं अक्टूबर 2020 में कोरोना से पीडित हुआ था फिर स्वस्थ्य लाभ हुआ । आज कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मेरा और भी आत्मविश्वास बढा है । कोरोना के समय लॉकडाउन के दौरान पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया है। प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया। लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया तथा पुलिस के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली उन्होंने कहा कि इस कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अन्य को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं