ऑनलाइन क्लासेज वाले व्हाट्स ग्रुप में भेज दिया अश्लील वीडियो
लखनऊ।आगरा मे प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बनाए व्हाट्स ग्रुप में एक छात्र के भाई ने अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में डौकी थाने में तहरीर दी है। डौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेतपुरा के प्रधानाध्यापक पंकज चाहर ने डौकी थाने में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई है। उन बच्चों को ग्रुप में जोड़ा था जिनके अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन है।व्हाट्स ग्रुप में 16 से अधिक विद्यार्थी को जोड़ा गया था। ग्रुप में कुछ शिक्षा अधिकारी और महिला शिक्षिकाएं भी शामिल थीं। रविवार की दोपहर व्हाट्सएप ग्रुप में एक नंबर से अश्लील वीडियो शेयर किया गया। प्रधानाध्यापक ने वीडियो का स्क्रीन शॉट लिया। जिस नंबर से वीडियो शेयर किया गया था वह एक छात्र के नाम से ग्रुप में एड था। उस नंबर पर फोन किया गया। जानकारी हुई कि नंबर छात्र के भाई का है। माना जा रहा है कि छात्र के बड़े भाई ने गलती से अश्लील वीडियो ऑनलाइन क्लासेज वाले ग्रुप में शेयर कर दिया। थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला साइबर सेल भेजा दिया। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि छात्र का भाई बालिग है अथवा नाबालिग। पुलिस पूछताछ करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं