कांशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत निर्मित रिक्त आवासों हेतु आवेदन प्राप्त 8 मार्च तक
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में परियोजना अधिकारी डूडा, सुनीता सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, नगर पंचायत, कादीपुर/दोस्तपुर/कोइरीपुर में मान्यवर श्री कांशीराम शहरी गरीब आवास योजनान्तर्गत निर्मित अनावंटित/रिक्त आवासों हेतु 8 मार्च, 2021 तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के रिक्त आवासों हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा), सुलतानपुर तथा नगर पंचायत, कादीपुर/कोइरीपुर/दोस्तपुर में रिक्त आवासों हेतु सम्बन्धित तहसीलों से पात्रता की जाॅच कराने के बाद पात्र आवेदकों को लाटरी के माध्यम से आवासें का आवंटन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं