प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की 4.20 मीटर ऊंची प्रतिमा और स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास किया
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 11वीं शताब्दी में बहराइच-श्रावस्ती के योद्धा रहे महाराजा सुहेलदेव की 4.20 मीटर ऊंची प्रतिमा और स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के नायकों की वीरगाथा से अपनी बात शुरू की तो वे वर्तमान में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन व कृषि सुधार के प्रयासों तक पहुंचे। कहा कि भारत का इतिहास वो नहीं जो देश को गुलाम बनाने वालों और गुलामी की मानसिकता के साथ लिखने वालों ने लिखा। लेकिन आज भारत सुधर रहा है। वहीं कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे। कहा कि जमीन छिन जाने का झूठ फैलाया जा रहा है। लेकिन अब विपक्ष के भ्रम की पोल खुद किसान खोलने लगे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बसंत पचंमी का शुभ दिन है। मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले। आज मुझे बहराइच में महाराजा सुहेलदेव जी के भव्य स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। ये आधुनिक और भव्य स्मारक, ऐतिहासिक चित्तौरा झील का विकास, बहराइच पर महाराजा सुहेलदेव के आशीर्वाद को बढ़ाएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। भारत का इतिहास सिर्फ वो नहीं है, जो देश को गुलाम बनाने वालों, गुलामी की मानसिकता के साथ इतिहास लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो भारत के सामान्य जन में, भारत की लोकगाथाओं में रचा-बसा है। जो पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं