शामली में 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
लखनऊ।शामली में समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। गैंग का लीडर विधायक नाहिद को बनाया गया है। उन पर करीब 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग का समाज में भय व आतंक है। कोई भी इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा की तहरीर पर हुई है। उन पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाहिद हसन व तबस्सुम के अलावा महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, कय्यूम, आरिफ, फरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं