लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन पहली खेप
लखनऊ।पुणे से आज शाम चार बजे गो एयर की स्पेशल फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वैक्सीन रिसीव किया। यहां वैक्सीन को विशेष वाहनों से इसे सीधे परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग भेजा जाएगा। इसके बाद यहां से इसे प्रदेश में बने सेंटर्स पर पहुंचाया जाएगा।अमौसी एयरपोर्ट पर वैक्सीन के खेप पहुंचने से पहले CISF व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। वैक्सीन एयरपोर्ट पर CISF की सुरक्षा में उतारी गई। विशेष गाड़ियां जिनमें कोल्ड चेन को बरकरार रखा जा सके, उनमें लोड होकर एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया। कल से यह वैक्सीन पहले प्रदेश के सभी मंडलों में जाएंगी। फिर कोविड सेंटर्स पर और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी जाएंगी। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो कॉफ्रेंसिंग में यह तय हो गया था कि पहले चरण का टीकाकरण 16 जनवरी को होना है। अभी हमारे पास पहली खेप 1 लाख 60 हजार की आयी है। जबकि कुल 11 लाख वैक्सीन आनी है। लखनऊ से हम अन्य जिलों में बने वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन अपने साधन से भेजेंगे। 16 जनवरी को 852 सेंटर पर वैक्सीनेशन होना है।
कोई टिप्पणी नहीं