ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस लाइन में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


सुलतानपुर। वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन मे किया गया । कोरोना काल में सोशल डिस्टेनसिंग सबसे बड़ी जरूरत बताई जा रही है।

अब धीरे धीरे हम लोग इस महामारी से बाहर निकल रहे हैं। इस दौर में शारीरिक दूरी बना कर खेले जाने वाला भारत का स्वदेशी नॉन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट  पतंगबाजी वास्तव में सोशल डिस्टेनसिंग का संदेश देता है।कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक  डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी  एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी (पत्नी पुलिस अधीक्षक ) तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय/लाइन्स ,क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस लाइन्स के रिक्रूट आरक्षी और आवासीय परिसर के बच्चों ने बहुत उत्साह से इसमें हिस्सा लिया। पुलिस लाइन्स में उड़ाई गई पतंगों पर कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिये मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, शारीरिक दूरी बनाएं आदि स्टीकर लगाए गए हैं।  कोविड-19 में सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की अपील करते हुये पेंच लड़ायें गये। प्रतियोगिता में चांद तारा,मत्थेदार,लट्ठेदार,माँगदार,चप(आधे-आधे रंग वाली) जैसी पतंगो का बोलबाला रहा।इस अवसर पर लखनऊ के मशहूर पतंगबाज  मुन्नू, सईद बाराबंकी के  टण्डन विशेष रुप से पुलिस लाइन्स,में उपस्थित रहे।एसपी ने कहा उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता संग्राम में पतंगो का इस्तेमाल संदेश भेजने,अपनी विचारधारा फैलाने के लिए किया जाता था।जनपद में अगामी दिनों मे यातायात नियमों,साइबर सुरक्षा के उपायों, सामान्य सुरक्षा उपायों के प्रचार-प्रसार कि लिए पतंगबाजी का उपयोग किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं