कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया पुलिस ने
सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में वन्यजीव तस्कर शातिर अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही।
थाना लम्भुआ पुलिस प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा तस्करो शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना लम्भुआ क्षेत्र अन्तर्गत विक्रमपुर पुलिया के पास से अभियुक्त बब्लू मुसहरा पुत्र मनीराम निवासी दुगौलाकलां, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 19 जिन्दा कछुएं बरामद किये गये है । अभियुक्त के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया।
कोई टिप्पणी नहीं