ब्रेकिंग न्यूज

नए साल के पहले दिन ही रायबरेली पुलिस हुई सख्त: मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को धरा, एक के पैर में लगी तो तीन के कब्जे से बरामद हुए असलहे


रायबरेली। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने साल 2020 के अंतिम दिन कहा था कि नए साल में भी माफियाओं के खिलाफ नरमी नही बरती जाएगी। एक जनवरी को सूबे की रायबरेली पुलिस ने इसे अमलीजामा पहना दिया। बछरावां पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त आपरेशन में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके तीन साथी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में बीते दिनों शराब व्यवसायी से लूट हुई थी। मामले में कोई कार्यवाही नही होने से पुलिस की साख पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसी बीच बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामिया बदमाश अतुल जोशी अपने साथियों के साथ उन्नाव से रायबरेली की तरफ आ रहा है। बछरांवा और एसओजी की टीम ने अपराधियों को नीवा के पास गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई जिसके बाद उसके साथी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तर करने में कामयाब हो गयी। बछरांवा पुलिस घायल बदमाश अतुल जोशी को जिला अस्पताल ले कर आई जहाँ उसका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। इलाज करने वाले डॉक्टर की माने तो बछरांवा सीएचसी से गन शॉट का आदमी आया है, इसके पैर के पीछे वाले हिस्से में घाव है जिसका इलाज कर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं