ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई में तांडव के डायरेक्टर के घर पर चिपकाया नोटिस


नई दिल्ली उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई में वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के घर पर नोटिस चस्पा किया है. इस नोटिस में जफर से 27 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है. उनका घर बंद था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया है.उत्तर प्रदेश पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई पहुंची थी. बता दें कि विवादास्पद वेब सीरीज ‘‘तांडव’’ के खिलाफ लखनऊ में सबसे पहले मामला दर्ज किया गया था. तांडव के खिलाफ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं