ब्रेकिंग न्यूज

किसानों की महापंचायत में पहुंच रहे किसान बागपत


लखनऊ। बागपत जिले में कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को तहसील परिसर में सर्वखाप महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान अपने ट्रेक्टरों से रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसानों की गाड़ियों पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे के साथ तिरंगा भी दिखाई दे रहा है। इससे पहले शनिवार को देर रात तक गांव-गांव जनसंपर्क कर किसानों से महापंचायत में आने की अपील की गई थी। महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर दो कंपनी RAF, पांच कंपनी PAC को तैनात किया गया है।वहीं बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इस महापंचायत की परमिशन नहीं दी है। इससे पुलिस-प्रशासन व किसानों के बीच टकराव की आशंका है

 हालांकि महापंचायत शुरू होने से पहले ही भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बागपत में आज किसानों का हुजूम उतरेगा और इसकी गूंज दिल्ली में बैठी गूंगी बहरी सरकार को जरूर सुनाई देगी।महापंचायत की घोषणा पर पुलिस-प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एसडीएम ने बताया कि किसानों का धरना शांतिपूर्ण समाप्त हो चुका है। रविवार को तहसील में पंचायत की अनुमति नहीं दी गई है। अनुमति के बिना पंचायत हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं