डीएम ने कार्यालय जिला पंचायत का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय जिला पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह उपस्थित पाये गये। डीएम ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। डीएम में निरीक्षण में पाया कि कार्यालय जिला पंचायत में कुल 19 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें से मौके पर 6 अनुपस्थित पाये गये, जिसमें से एक कर्मचारी हनुमान प्रसाद पक्षाघात से पीड़ित हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाये गये 5 कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लिये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि कार्यालय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी समय से उपस्थित हों। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई एवं कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 हेल्प डेस्क आदि की समुचित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं