देसी शराब की दुकान में लगी आग, सेल्समैन की जलकर मौत
सुलतानपुर।बीती रात शराब के ठेके में लगी आग से सेल्स मैन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में करीब 60 पेटी शराब भी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल कर रही है।दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के देहली बाजार का है। इसी बाजार में रेनू सिंह के नाम से देशी शराब का ठेका है।
इसी ठेके पर काम करने के लिये कल यानि एक जनवरी से अखिलेश पांडेय उम्र लगभग (23) वर्ष नाम का युवक काम करने के लिये आया हुआ था। अखिलेश अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र के छपरिया गांव का रहने वाला था। बीती रात ठेके में अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आने से अखिलेश की दर्दनाक मौत हो गई। वही करीब 60 पेटी शराब भी जलकर खाक हो गई। वही स्थानीय लोगों की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सब कुछ खाक हो चुका था। फ़िलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल्ल यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं