डीएम ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र किया वितरण
सुलतानपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन उत्तर प्रदेश सचिवालय विधान सभा मार्ग लखनऊ आयुष विभाग के नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित कर शुभारम्भ किया तथा टेली मेडीसिन योजना/योग वेलनेस सेन्टर का उद्घाटन कर नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को शुभकामनाएं तथा बधाईयाँ दी। तत्पश्चात विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नवनियुक्त 8 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों तथा 22 होमियो पैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित कर शुभकामनाएं तथा बधाईयाँ दी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 मो0 इरशाद, जिला होमियो पैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दामिनी दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं