अब आप सीधे देख सकेंगे कोरोना वैक्सीन के मौजूद स्थिति
नई दिल्ली। कोरोना के इस काल मेंं वैक्सीन का सबको इंतजार है। लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि जिन वैक्सीन पर काम चल रहा है, उनमे में कितनी प्रगति हुई। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने CURed (www.iiim.res.in/cured) नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए देशभर में कोरोना से जुड़ी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल और निर्माण की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है । यही नहीं इस पोर्टल के जरिए ये भी पता लगाया जा सकेगा कि देश में कौन सी दवाई पर शोध हो रहा है या अन्य टीकों या दवाईयों के क्लिनिकल ट्रायल की स्थिति क्या है।
कोई टिप्पणी नहीं