8 वर्षीय बच्ची ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2100 रुपए दिया
सुलतानपुर।बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का।इस नारे में छुपे समर्पण को साकार किया है नगर क्षेत्र राहुल टॉकीज चौराहा गांधीनगर निवासी गोमती मित्र सेनजीत कसौधन की आठ वर्षीय पुत्री वंशिका कसौधन ने जिसने बिना किसी के कहे और बिना किसी को बताए पिछले सात महीनों से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में चंदा देने के लिए अपनी गुल्लक में पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया था,बातचीत में वंशिका ने बताया की मैं जब सुनती थी की राम जी का मंदिर बनेगा तो अपने पापा द्वारा दिए गए खर्चे के रुपयों में से बचा कर के चंदे के लिए रख लिया था,आज वंशिका ने 2108 रुपए की धनराशि रामेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं धर्मेंद्र बहादुर को जन्मभूमि कोष के लिए दान किया,,निश्चित ही यह उसका बहुत बड़ा योगदान है।
कोई टिप्पणी नहीं