सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 15 जनवरी को
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, पयागीपुर के द्वारा आगामी 15 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, पयागीपुर में किया जाएगा। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं