ब्रेकिंग न्यूज

गाजियाबाद में 11 साल के बेटे ने पिता को किया ब्लैकमेल


लखनऊउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पांचवी क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे ने अपने पिता का email ID हैक कर उनसे 10 करोड़ की मांग कर डाली। यही नहीं तय रकम न मिलने पर अश्लील तस्वीरें और परिवार की निजी जानकारियों को internet पर डालने की धमकी भी दी। पुलिस की पड़ताल में बच्चे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।गाजियाबाद की वसुंधरा कालोनी में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि उनका email ID हैक कर उन्हें रोजाना धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं। जिसमें उनसे 10 करोड़ की रकम की मांग की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह काफी परेशान हैं, क्योंकि हैकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हैकर ने 1 जनवरी को उनका email ID हैक किया था। यही नहीं उनके मोबाइल से भी छेड़छाड़ की गई थी।जांच में जिस मेल आईडी से 10 करोड़ रुपयों की मांग की गयी थी उसका आईपी एड्रेस पीड़ित के घर का ही निकला। बाद में पुलिस वालों ने जब 11 साल के बच्चे से पूछताछ की तो उसने गलती स्वीकार कर ली।बच्चे ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे स्कूल की ऑनलाइन क्लास में साइबर क्राइम के बारे में पढाया गया था। यही नहीं साइबर क्राइम से कैसे बचे इसके बारे में भी बताया गया था। साइबर क्राइम को लेकर बच्चा काफी जिज्ञासु था। ऐसे में इस सब्जेक्ट को समझने के लिए उसने यूट्यूब का रुख किया।बच्चे ने फिर यूट्यूब से हैकिंग से जुड़े कुछ वीडियोज देखे। यही नहीं उसने मेल आईडी बनाना और उसे हैक करना भी सीखा। इसके बाद उसने अपने ही पिता का मेल आईडी हैक कर 10 करोड़ रुपयों की मांग कर डाली।

कोई टिप्पणी नहीं