ब्रेकिंग न्यूज

अखिलेश यादव किसानों के हक में सड़क पर उतरकर धरने पर बैठे


लखनऊ । किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है तो यूपी में इसके समर्थन में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में किसान यात्राओं का आयोजन कर रही है। पुलिस ने प्रदेशभर में सपा नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया है, वहीं कई पूर्व मंत्रियों समेत सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी हिरासत में लिया गया है. प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, मेरठ सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। पिछले साल 7 दिसंबर को ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने घर व कार्यालय से बाहर निकलकर सड़क पर उतरे थे और विधानसभा गेट पर धरना दिया था। तब मुद्दा उन्नाव गैंगरेप पीड़ित को न्याय दिलाना था। ठीक एक साल बाद आज सात दिसंबर को एक बार फिर अखिलेश यादव किसानों के हक में सड़क पर उतरकर धरने पर बैठे। करीब 25 मिनट की झड़प के बाद पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।अखिलेश यादव केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ शुरुआत से ही मुखर हैं।  बहरहाल 25 से 30 मिनट बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई।

कोई टिप्पणी नहीं