नव चयनित नलकूप चालकों को जिलाधिकारी ने किया नियुक्ति पत्र वितरित
अमेठी।मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 3209 नलकूप चालकों को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें संबोधित किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में 2 नलकूप चालकों को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने नियुक्ति पत्र वितरित किया, इसके साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नलकूप जयप्रकाश सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं