जिलाधिकारी ने जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय का किया निरीक्षण
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला होमगार्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में कुल 12 अधिकारी/ कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमे से निरीक्षण के समय 3 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। जिला होमगार्ड कमांडेंट आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा जिलाधिकारी द्वारा शेष अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी ने A to DC अशोक कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में कार्यालय में समय से उपस्थित हों और अनुपस्थित कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने हेतु निर्देशित किया जाय। कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी एवं सम्बन्धित अधिकारी को नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया
कोई टिप्पणी नहीं