संभल में रोडवेज बस और टैंकर में भिड़ंत, 9 की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा, मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ।तेज रफ्तार कंटेनर सामने से दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया। टक्कर काफी जबर्दस्त थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात शव बस से निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या एक दर्जन से भी अधिक हो सकती है।हादसा, मुरादाबाद-आगरा हाईवे 509 पर चंदौसी के धनारी कस्बे के पास हुआ। गैस भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस बुरी तरह से फट गई। बस के परखच्चे उड़ गए। उधर, टैंकर में गैस भरी होने की सूचना से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में फायर बिग्रेड की गाडि़यां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हादसे के बाद बस में फंसे घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। एनएच 509 पर तत्काल ट्रैफिक रोक दिया गया।
पुलिसकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी जबकि गैस भरा टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं