डीएम ने बेरोजगार लाभार्थियों को किया ऋण वितरण
सुलतानपुर।अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एमएसएमई उद्योगों को ऋण वितरित कर लोन मेले का शुभारम्भ किया। तत्क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास भवन के एनआईसी कक्ष में ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, पी0एम0ई0जी0पी0, चेक वितरण के साथ-साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया। जिलाधिकारी ने तद्क्रम पी0एम0ई0जी0पी0 योजनान्तर्गत प्रियंका मौर्या को टेन्ट हाउस कार्य हेतु रू0 दस लाख, रिजवान अली नमकीन बनाने हेतु रू0 पाॅच लाख व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत नीरज कुमार को रेस्टोरेन्ट कार्य हेतु रू0 दस लाख तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत मो0 इरफान को आयरन फैब्रीकेशन कार्य हेतु रू0 ग्यारह लाख, मुद्रा लोन योजनान्तर्गत मेसर्स अवधेश सेल्स किराना हेतु रू0 दस लाख, मनोज खत्री रेडीमेड गारमेन्टस रू0 दो लाख तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राम प्रताप, राम कृपाल को राज मिस्त्री ट्रेड तथा शिव बहादुर लोहार ट्रेड का टूल किट जिलाधिकारी ने वितरित किया । इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राजीव कुमार पाठक, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक मो0 शकलेन डीआईसी, सुनील सिंह डीआईसी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं