ब्रेकिंग न्यूज

डीएम और जनप्रतिनिधियों ने चीनी मिल का किया शुभारंभ


सुलतानपुर। विधायक  सूर्यभान सिंह, विधायक देवमणि द्विवेदी व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2020-21 का वैदिक मंत्रोचारण व धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतीकात्मक एक गन्ने की ट्राली के साथ स्विच दबाकर शुभारम्भ किया ।चीनी मिल के अध्यक्ष/जिलाधिकारी, विधायक सुलतानपुर व विधायक लम्भुआ ने चीनी मिल पहुंचकर विधिवत पूजन, अर्चन, हवन आदि किया और गन्ने की ट्राली पर फूल माला चढ़ाकर गन्ना किसान का माल्यार्पण कर पूजा करने के पश्चात नारियल तोड़ा । तत्पश्चात डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस चीनी मिल के शुभारम्भ हो जाने से गन्ना किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने गन्ना का उपज का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर चीनी मिल सचिव/प्रधान प्रबन्धक प्रताप नरायण ने बताया कि गन्ना किसानों की समस्याओं के दृष्टिगत पुरानी चीनी मिलों का मरम्मत किया जा रहा है। शीघ्र ही इस चीनी मिल के मरम्मत कार्य पूर्ण कराकर गन्ने की पेराई शुरू करा दी जायेगी।  शुभारम्भ के अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल्स लि0 प्रताप नरायण, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी, चीनी मिल स्टाफ व किसान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं