इमामबाड़े के विवाद में पूर्व प्रधान ने चाचा भतीजे को मारी गोली, लखनऊ रेफर
सुलतानपुर। गोसाईगंज के मूंगर गांव में पांच दिन पूर्व दबंगों द्वारा ढहाए गए इमामबाड़े की पैरवी कर रहे चाचा भतीजे पर असलहों से लैस पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ मंगलवार की देर शाम हमला बोल दिया। घर में मौजूद चाचा, भतीजे पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में चाचा,भतीजे को गोली लग गई।गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में चिकित्सकों से वार्ता की।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में बीते बृहस्पतिवार को इमामबाड़े को पूर्व प्रधान कलाम ने जेसीबी लगाकर गिरा दिया था। इसकी शिकायत गांव के ही कर्रार हुसैन (65)पुत्र मकबूल हुसैन और उनके भतीजे वकार (19)पुत्र जर्रार हुसैन ने गोसाईगंज थाने के साथ ही जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से की थी। जिला प्रशासन ने मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे। शिकायत से खुन्नस खाए असलहों से लैस पूर्व प्रधान कलाम ने मंगलवार की देर शाम कर्रार हुसैन के घर पर समर्थकों के साथ हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में घर में मौजूद कर्रार हुसैन और उनका भतीजा वकार गंभीर रूप से घायल हो गए।चाचा भतीजे के पांच गोलियां लगीं।फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। परिवारीजन गंभीर रूप से घायल कर्रार हुसैन और उनके भतीजे जर्रार हुसैन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी शिवहरी मीणा मूंगर गांव पहुंच गए।दोनों ने घटना स्थल का जायजा लिया। जिला अस्पताल पुलिस के साथ पहुंचे सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल ने चिकित्सक से घायलों के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि फायरिंग में वकार और कर्रार की हालत नाजुक है। दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं