ब्रेकिंग न्यूज

टोल प्लॉजा पर भारी संख्या में पुलिस तैनात


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किसान संगठन के द्वारा टोल प्लाजा फ्री करवाने और चक्का जाम करने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक अप्पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर टोल प्लाजा पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। राजधानी लखनऊ के दो टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है जिससे दोपहर तक वहां किसानों संगठनों के पहुंचने की सूचना नहीं है जबकि मेरठ में एनएच 58 पर बने टोल प्लाजा पर किसानों ने टोल फ्री करा दिया है।बता दें कि किसान संगठनों ने दिल्ली में केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने के साथ वार्ता विफल होने पर शनिवार को उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।उत्तर प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी 130 टोल प्लाजा पर पुलिस और पीएससी की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सतर्कता ज्यादा बढ़ाई गई है। सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक को टोल प्लाजा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। फायर ब्रिगेड, यूपी 112, खुफिया सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं।

कोई टिप्पणी नहीं