गोदाम में कारोबारी की पत्नी और दो कर्मियों को बंधक बनाकर की लूट बदमाशों ने
लखनऊ।आगरा जिले में लूट की वारदात सामने आई है। यहां हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के कारोबारी प्रवीण बंसल के गोदाम में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 11 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने प्रवीण की पत्नी और दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। फरार होते समय बदमाशों ने तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। सूचना पर प्रवीण ने ताला तोड़कर पत्नी और कर्मियों को बाहर निकाला। मामला थाना न्यू आगरा क्षेत्र के लायर्स कॉलोनी का है। यहां रहने वाले प्रवीण कुमार हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनकी मदन गोपाल जगन्नाथ प्रसाद के नाम से दुकान है। उनकी पत्नी शालिनी बसंल भी उनके साथ कामकाज संभालती हैं। शनिवार शाम को कार्यालय में शालिनी, कर्मचारी ललित रावत, चौकीदार करन सिंह मौजूद थे।चौकीदार करन ने बताया कि शाम करीब आठ बजे दो युवक पैदल-पैदल आए। अंदर पहुंचे और एक युवक ने बताया कि उसका नाम रोहित गर्ग हे। वे लखनऊ से आए हैं। प्रवीण बंसल से मिलना है। पानी मांगा और सिगरेट की भी डिमांड की। ललित मैडम शालिनी के पास था। मैं गेट पर था। तभी मौका पाकर उन दोनों ने तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया। कार्यालय में एक डिब्बे में दिनभर का कलेक्शन करीब 11 लाख रुपए थे, जिसे बदमाश लूट ले गए। कुछ देर बाद प्रवीण बंसल गोदाम पहुंचे और उन्होंने ताला तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।SSP बबलू कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।
कोई टिप्पणी नहीं