ब्रेकिंग न्यूज

जालसाज ने ATM बदलकर कानूनगो को लगाया चूना


सुलतानपुर। ATM केबिन में धोखाघड़ी के शिकार हुए कानूनगो कलेक्ट्रेट के चकबंदी विभाग में तैनात हैं ।पीड़ित कानूनगो राजकरण वर्मा बताते चलें कि बीते एक दिसंबर को वह करौंदिया स्थित एसबीआई के ATM में पैसा निकालने गए थे। तभी पीछे से एटीएम पिन देख रहे एक युवक ने धक्का देकर हाथ से ATM गिरा दिया और पलक झपकते ही दूसरा ATM बदलकर दे दिया। दो दिन बाद कानूनगो को अपने साथ हुई घटना का एहसास तब हुआ जब पैसा निकालने दोबारा एक ATM में पहुंचे तो दूसरे के नाम से कार्ड पर अंकित नाम पाया तो उन्होंने भागते हुए अपना खाता बंद कराया ।लेकिन तब तक उक्त जालसाज ने उनके खाते से ₹137000 निकाल कर उनको गहरी आर्थिक हानि पहुंचाई ।पीड़ित कानूनगो राज करन वर्मा ने नगर कोतवाली जाकर निराला नगर चौकी प्रभारी दिनेश राय को तहरीर दी है।कोतवाल ने खुलासे के आश्वासन दिया है।बताते चलें कि जालसाज ने ज्यादातर पैसे को प्रयागराज और हाइवे पर स्थित पेट्रोल पम्प जाकर  करके निकाला है।

कोई टिप्पणी नहीं