ब्रेकिंग न्यूज

सिपाह में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का हुआ उद्घाटन


सुलतानपुर। विकास खण्ड कादीपुर के राईबीगो (सिपाह) गांव में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया।  उक्त निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर का संचालन संतराम यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है तथा शिक्षण कार्य दीपा निषाद व दिव्या यादव द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन हवलदार यादव के नेतृत्व में किया गया।  इस अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद गुरुजी ने कहा कि भारत के संविधान का अनु.21 (क) बच्चों की प्राथमिक शिक्षा का मूल अधिकार प्रदान करते हुए हम सभी को अपने बच्चों की अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश देता है।

इसलिए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए बच्चों के शिक्षा के मूल अधिकार को सुनिश्चित कराने के लिए गाँव-गाँव निःशुल्क पाठशाला चलाने-चलवाने के लिए समाज सेवियों व सामाजिक संगठनों को अपने संवैधानिक दायित्यों का निर्वहन के लिए आगे आना चाहिए। मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जिस उत्साह से भोजन दान, कम्बल-रजाई वितरण आदि के लिए तथाकथित नेता व समाजसेवी आगे आते रहे हैं उसी उत्साह से बर्बाद हो रही पिछड़ों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए आगे आना चाहिए।उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, मोस्ट जिला सह संयोजक अमृतलाल निषाद, मोस्ट स्टूडेंट विंग के संयोजक नरेंद्र कुमार निषाद, आरती निषाद, दीपा निषाद, बासदेव यादव, हीरालाल निषाद, अमृतलाल यादव, कमलेश निषाद, राममूरत निषाद, रघुनाथ यादव, बद्री प्रसाद निषाद, राम आसरे निषाद, सभाजीत निषाद, जितेंद्र निषाद, सतीश यादव, दीपक यादव, राहुल निषाद, सुशांत निषाद, रोहित वर्मा, दीपक निषाद, अभिषेक यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं