ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  संसद भवन की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री को बाकायदा न्योता दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सेशन की शुरुआत करेंगे।नए भवन में लोकसभा सांसदों के लिए लगभग 888 और राज्यसभा सांसदों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी। पार्लियामेंट हॉल में कुल 1,224 सदस्य एक साथ बैठ सकेंगे।अधिकारियों ने सितंबर में बताया था कि नए भवन को त्रिकोण  के आकार में डिजाइन किया गया है। इसे मौजूदा परिसर के पास ही बनाया जाएगा। इस पर 861.90 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे बनाने का जिम्मा टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है।देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने इसके लिए 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। वहीं, सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट  की ओर से 940 करोड़ रुपये लागत बताई गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं