प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र
अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त 36590 सहायक अध्यापकों को द्वितीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते हुए अपने कर कमलों से पांच नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी में राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा जनपद अमेठी के नवनियुक्त 496 सहायक अध्यापकों को एन0आई0सी0 व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसी प्रकार जनपद की अन्य तहसीलों में जनप्रतिनिधिगण द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया
। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि गत 16 अक्टूबर को प्रथम चरण में 266 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे तथा आज द्वितीय चरण में 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2 से 4 दिसंबर के मध्य आयोजित काउंसलिंग में कुल 523 पदों के सापेक्ष कुल 496 (जिसमें 221 महिला एवं 275 पुरुष) अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों चरणों में जनपद अमेठी में कुल 762 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है, प्रदेश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर आज दूसरे चरण में 36590 सफल पाए गए अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अब आप लोगों के ऊपर हैं, आप लोग पूरी लगन व ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं, उनको अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसी के साथ उन्होंने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने भी नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को संबोधित किया एवं उनको शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित नवनियुक्त सहायक अध्यापक, जनप्रतिनिधि व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं