ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में जीप पेड़ से टकराई, 5 लोगों की मौत


लखनऊप्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात एक जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वे सभी आपस में रिश्तेदार थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में कॉन्स्टेबल संदीप यादव (29) भी शामिल हैं। उनकी सगाई दोपहर करीब ढाई बजे हुई थी और रात करीब 11:30 पर यह हादसा हो गया।पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार प्रतापगढ़ जिले के खजोहरी गांव का रहने वाला था। संदीप अपनी सगाई के बाद चचेरे भाई अखिलेश, तीन रिश्तेदार राहुल, पप्पू और एक अन्य संदीप के साथ पट्‌टी तहसील के कुंदनपुर गांव में शादी समारोह में चले गए। शादी बड़े भाई की साली की थी।वापसी में कंधई कोतवाली के पिपरी खालसा मोड़ पर तेज रफ्तार जीप पेड़ से जा टकराई। जीप बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। दरवाजों को गैस कटर से काटकर शवों को निकालना पड़ा। संदीप 2013 बैच के कॉन्स्टेबल थे।

अभी उनकी पोस्टिंग मऊ जिले में थी। उनके भाई बबलू ने बताया कि संदीप को सोमवार को ही ड्यूटी जॉइन करनी थी, इसलिए वे रात में ही शादी समारोह से लौट गए थे। अप्पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के समय एक बेहद तेज रफ्तार वाहन करीब से गुजरा था, जिसकी वजह से जीप के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। उस वाहन का पता लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कधई के अन्तर्गत एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री  ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


कोई टिप्पणी नहीं