ब्रेकिंग न्यूज

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए 32 किसान


अमेठी।पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर  किसान सम्मान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।  जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  के चित्र पर  माल्यार्पण कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही अन्य अधिकारियों व किसान भाईयों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। किसान सम्मान दिवस के दौरान कृषि उत्पादकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 32 किसानों को जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानो के हित में अनेक कार्यक्रम संचालित किये है एवं किसानो के आर्थिक आय बढाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि किसानो की आमदनी कैसे दोगुनी हो, इसके लिये बहुत सारे कदम उठाये गये है। किसान सम्मान दिवस में जनपद से आए हुए किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने व अपनी आय दोगुनी करने के बारे में जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर रेनू सिंह ने किसानों को फसल की पैदावार बढ़ाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसान सम्मान दिवस के दौरान जिला उद्यान अधिकारी बलदेव प्रसाद, एसडीओ कृषि गौरीगंज हरिओम मिश्र सहित प्रगतिशील कृषक अनंत बहादुर सिंह, धनंजय सिंह, श्रीमती निर्मला देवी, इंद्रपाल मौर्य, रामेश्वर ओझा, अनिरुद्ध प्रताप, त्रिवेणी प्रसाद पांडे, दुर्गाशंकर मिश्र, राजेंद्र प्रसाद पांडे सहित अन्य कृषक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं