2 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट करने वाला देश में पहला राज्य उत्तर प्रदेश
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने दो कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिसमें से 2 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट करने वाला देश में पहला राज्य बन गया है। इसी प्रकार से सर्विलांस टीम के माध्यम 14 करोड़ से अधिक लोगों का हालचाल लेते हुए उनसे कोविड-19 संक्रमण की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट की संख्या कुछ बढ़ी है। इस समय प्रदेशभर में 8095 कन्टेनमेंट जोन हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करे। इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें।श्री सहगल ने बताया कि आर्थिक गतिविधियां और अधिक तेजी से बढ़ें, इसके लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए तथा आर्थिक गतिविधियां को और बढ़ाने के लिए सरकार के प्रोत्साहन से नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयां खुल रही है। 6.49 लाख नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयो को 19,796 करोड़ रूपये का ऋण दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई एमएसएमई इकाईयों से लगभग 25 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं, ये प्रक्रिया सतत् जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में युवा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें बैंकर्स भी प्रतिभाग करेंगे तथा इन सम्मेलनों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं