ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्माम निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद शुरू करने से पहले पीएम किसान योजना की अगली किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 राज्यों के करोड़ों किसानों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। कुछ नेता किसानों के विरोध के नाम पर अपनी खुद की राजनीतिक विचारधारा को आगे बढ़ाने में व्यस्त हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से संवाद कार्यक्रम में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के किसान गगन पेरिंग से बात की। गगन पेरिंग ने बताया कि उन्हें पीएम किसान निधि के तहत 6,000 रुपये मिले हैं, जिसका उपयोग ऑर्गेनिक खाद और दवा खरीदने में किया। उन्होंने फिर बताया कि एफपीओ के तहत उनके साथ 446 किसान जुड़े हैं जो ऑर्गेनिक अदरक उगाते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हल्के अंदाज में किसान गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या साथ में जमीन भी  ले जाते हैं| इस पर गगन ने कहा कि नहीं कंपनी जमीन नहीं ले जाती। इस किसान की बात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप इतनी दूर अरुणाचल प्रदेश में बैठे हैं और कह रहे हैं कि आपकी जमीन सुरक्षित है, मगर यहां किसानों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों की जमीन ले ली जाएगी।ओडिशा के किसान नवीन से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर संवाद किया और इसके उन्होंने फायदे पूछे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और इसके विभिन्न लाभों के बारे में बताएं, जिसमें कम ब्याज दर पर ऋण मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के किसान को अपना पक्का घर मिल रहा है, शौचालय मिल रहा है, साफ पानी का नल मिल रहा है।यही किसान है जिसे बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन से बहुत लाभ हुआ है।आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज ने उनके जीवन की बड़ी चिंता कम की है।आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर अपनी उपज बेचना चाहते हैं?  आप उसे बेच सकते हैं।आप मंडी में अपनी उपज बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं।आप अपनी उपज का निर्यात करना चाहते हैं ? आप निर्यात कर सकते हैं।आप उसे व्यापारी को बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं