ब्रेकिंग न्यूज

160 लॉटरी टिकट, सबपर लग गया जैकपॉट

 


वो कहते हैं ना, ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है ऐसा ही कुछ वर्जीनिया में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ. क्वामे क्रॉस नाम के एक शख्स ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए वर्जीनिया लॉटरी के 160 टिकट खरीदे थे और इसपर यकीन करना जरा मुश्किल होगा कि उन्होंने सभी 160 टिकटों पर इनाम जीते. इस सभी टिकटों में एक बात कॉमन थी वो ये कि अंतिम चार डिजिट्स 7314 का कॉम्बिनेशन था.डमफ्रीज के क्वामे क्रॉस ने अर्लिंगटन के रोजेली सनोको से इन टिकटों की खरीदारी की थी. क्रॉस ने कहा कि उन्होंने कुछ डिजिट्स कॉम्बिनेशन को टीवी शो के जरिए कॉपी किया था और फिर उनकी किस्मत ने साथ दिया और देखते ही देखते वो अमीर बन गए.क्वामे क्रॉस ने 160 लॉटरी टिकट पर कुल 800,000 (लगभग 5.9 करोड़) रुपए जीते हैं. जीतने के बाद क्रॉस ने कहा कि मुझे ये भरोसा नहीं हो पा रहा है कि मैंने इतनी सारी रकम एकसाथ जीत ली है. उन्होंने कहा कि इसे कंफर्म करने के लिए मैंने करीब 82 बार टिकटों की जांच की. उन्होंने कहा कि अब तक मैं तय नहीं कर पाया हूं कि मैं इतने सारे पैसे को कहां इस्तेमाल करने वाला हूं।

कोई टिप्पणी नहीं