प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट
सुलतानपुर।स्थानीय विकास खंड में प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पात्र व्यक्ति आवास के लिए ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं। अपात्र लोग साठगांठ कर आवास का लाभ उठा रहे हैं। जिम्मेदार लोग भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में डुबकी लगाने में पीछे नहीं है। कुड़वार विकास खंड की 75 ग्राम सभाओं में आवास विहीन पात्र लोगों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 645 आवास स्वीकृत हैं। पात्रता की जांच के लिए सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति है। बावजूद इसके अपात्र लोग जिम्मेदार लोगों से सांठगांठ कर आवास का लाभ उठा रहे हैं।छप्पर में निवास करने वाले पात्र व्यक्ति योजना से वंचित पड़े हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगती है ।क्षेत्र के डॉ दिनेश पाठक, अनंत देव शुक्ल ,लतीफ आदि का कहना है कि जुगाड़ से पक्का मकान वाले संपन्न लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं और गरीब लोग छप्पर के नीचे सर्दी गर्मी बरसात झेल रहे है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने पूछने पर बताया की पात्रता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त हैं। शिकायत मिलने पर जांच कर पात्रों को आवास का लाभ दिलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं