ब्रेकिंग न्यूज

छात्रा बनी 2 घंटे के लिए थानाध्यक्ष


सुलतानपुर। शासन के मनसानुरूप  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में थाना कुड़वार मे 2 बजे से लेकर 4 बजे तक कार्यवाहक थानाध्यक्ष पद का  दायित्व कुमारी चंचल पुत्री जयप्रकाश तिवारी निवासिनी पूरे कुबेर तिवारी का पुरवा मजरे प्रतापपुर थाना कुड़वार  को सुपुर्द किया थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद पांडे ने।

जिनके द्वारा जन समस्याओं को सुनते हुए थाना के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में अपना विचार रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 2 घंटे के कार्यकाल अवधि में मारपीट का एक प्रकरण सामने आया जिसमें महिला फरियादी रीमा यादव पुत्री शिव कुमार यादव निवासिनी कुम्हाई थाना कुड़वार ने अपनी शिकायत दर्ज कराई , जिन से पूछताछ में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी से मारपीट हो गई थी उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा सुलह समझौता की बात पेश की गई कार्यवाहक थानाध्यक्ष कुमारी चंचल द्वारा अपने देखरेख में दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया ।

कोई टिप्पणी नहीं