डिटेल भरने से मिलेगी टीका लगने की तारीख
सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द एक ऐप लाएगी. ये ऐप मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा
नई दिल्ली कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के इंतजाम हो रहा है. वहीं वैक्सीन के इंतजार के बीच भारत सरकार इसे लोगों को मुहैया कराने की तैयारी में लग गई है. सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन को लेकर जल्द एक ऐप आएगा. ये ऐप मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा. इस ऐप में जानकारी भरनी होगी कि आप फ्रंटलाइन वर्कर, सेकंड फ्रंट लाइन वर्कर ( फील्ड सर्विलांस, पैरामेडिक्स जैसे), बुजुर्ग (60 साल से ज्यादा है) या 50 साल से ऊपर है और कोई और बीमारी है, जैसी जानकारी अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ देनी होगी. ऐप पर डिटेल देने के बाद मैसेज के जरिए जानकारी दी जाएगी की कब और कहां आपको वैक्सीन दी जाएगी. जिनके पास मोबाइल या कंप्यूटर की सुविधा नहीं होगी वो लोग फ़ॉर्म भरकर सीएमओ के पास देंगे तो उन्हें वैक्सीन की जानकारी वहां से मिल जाएगी. फिलहाल ऐप अभी उपलब्ध नहीं है क्योंकि वैक्सीन अभी तैयार ( बनी नहीं है ना किसी रेगुलेटर से पास हुई है) नहीं है. वैक्सीन आने के बाद ये एप उपलब्ध होगा.
कोई टिप्पणी नहीं