जिला निर्वाचन कार्यालय में संरक्षित ईवीएम व वीवी पैट स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण डीएम ने
सुलतानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम की आन्तरिक व्यवस्था एवं वेयर हाउस का राजनैतिकदलों के पदाधिकारियों के समक्ष स्ट्रांग रूम खोलकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवी पैट सुव्यवस्थित ढंग से संरक्षित पायी गयी। एफएलसी हॉल का फर्श टूटा पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से इसे तत्काल ठीक कराया जाय। जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय में लगे अग्निशमन यंत्र का निरीक्षण किया और नियमित चेकअप करने का निर्देश सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया, जिससे समय पर अग्निशमन यंत्र प्रयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, जिला संयोजक भाजपा अरविन्द्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी वीरेन्द्र मौर्या, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल बेलाल अहमद, विधान सभी अध्यक्ष बसपा दर्शन अम्बेडकर, सह सचिव, मा0क0प0 इन्द्र कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं