धूमधाम से मनाया गया सेंट-2 परीक्षा परिणाम वितरण समारोह
अमेठी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित लर्निंग आउट कम परीक्षा परिणाम प्रगति रिपोर्ट का वितरण विकासखंड शुकुल बाजार के कुल 137 परिषदीय विद्यालयों में एक साथ 11 से 12 बजे तक किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को परीक्षा परिणाम प्रगति रिपोर्ट धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाते हुए वितरित किया गया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय दरवानीपुर में बच्चों को प्रगति रिपोर्ट वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा में लगभग 100 अभिभावकों की उपस्थिति में पूरे हर्षोल्लास के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र व शंकर बक्स सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद शोएब, प्रबंध समिति अध्यक्ष रामभरोसे के द्वारा प्रगति रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा देवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस मौके पर ए.आर.पी. देवी शरण राहुल विक्रमादित्य, सहायक अध्यापक समरजीत सिंह, जगदंबा सरोज, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं