ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज  कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। डीएम ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया और नकल देरी से जारी होने का कारण पूंछा, तो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी कोविड-19 में लगा दी गयी है, जिसके कारण नकल समय से जारी नहीं हो पा रही है। इसके अतिरिक्त राजस्व अभिलेखागार में फोटो स्टेट मशीन छोटी लगी होना भी कारण बताया गया।जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार में बस्ते खोलवाकर रिकार्ड चेक किया तथा रिकार्ड की साफ-सफाई व व्यवस्थित रखने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को दिये। उन्होंने अभिलेखागार में लगे हुए अग्निशमन यंत्र का भी निरीक्षण किया, जिसे नियमित चेकअप करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये, जिससे समय पर अग्निशमन यंत्र प्रयोग में लाया जा सके और अभिलेखागार में नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।  इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रशासनिक अधिकारी कलीमउल्ला  सहित कर्मचारी  आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं